21 अगस्त को नामांकन करेंगे उपेंद्र आज होगी दूसरे नाम की घोषणा

राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए एनडीए की ओर से दोनों उम्मीदवारों का नामांकन 21 अगस्त को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:14 AM

राज्यसभा चुनाव संवाददाता, पटना राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए एनडीए की ओर से दोनों उम्मीदवारों का नामांकन 21 अगस्त को होगा. मीसा भारती की खाली सीट पर एनडीए नेता और रालोमाे के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नामांकन का पर्चा भरेंगे. वहीं, विवेक ठाकुर की खाली दूसरी सीट के लिए भाजपा मंगलवार को चयनित नाम की घोषणा करेगी. इस सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नामांकन को लेकर सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को नामांकन करने की जानकारी साझा की है. वहीं, दूसरे उम्मीदवार को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंगलवार की दोपहर तक नाम तय हो जायेगा.गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से वर्तमान में कोई भी विधानसभा या किसी भी सदन का सदस्य नहीं है. श्री कुशवाहा की जीत का सारा दारोमदार एनडीए के विधायकों पर निर्भर है. रालोमो प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जीत के प्रति पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है. नामांकन में एनडीए के सभी दिग्गज शामिल रहेंगे. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बाद सम्राट भी पहुंचे दिल्ली पटना. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार की देर शाम दिल्ली रवाना हुए. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ राज्यसभा की एक सीट पर चर्चा होनी है. दोनों डिप्टी सीएम, संगठन महामंत्री और अन्य नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. 21 अगस्त नामांकन करने की अंतिम तिथि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version