प्रतिनिधि, बिहटा गुरुवार को बिहटा थाना के समीप सह चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही मां व बेटी को कुचल दिया, जिसमें मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने घायल बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपूरा गांव निवासी स्व.जगदेव राय की पत्नी इंद्रावती देवी जबकि घायल की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने उचित मुआवजे और कड़ी करवाई की मांग को लेकर थाने के पास शव को रख कर घंटों सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. जानकारी के अनुसार, इंद्रावती देवी अपनी बेटी सरिता देवी के साथ पैदल खेदलपुरा गांव से बिहटा चौक आ रही थी, तभी चौक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मां की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बेटी घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और ट्रैफिक डीएसपी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तकरीबन दो घंटे के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटावाया. इस संबंध में मृतका के पुत्र कुंदन कुमार ने बिहटा थाने में लिखित शिकायत की है कि मां मेरी बहन को गुलामअलीचक सुसराल जाने के लिए टेंपो पकड़ाने जा रही थी है, तब ही यह हादसा हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं बता दें कि मृतका के पति जगदेव राय की मौत तीन साल पूर्व सड़क हादसे में पटना में हो चुका है. अब मां की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है