तारेगना स्टेशन परिसर में टेंपो चालकों का हंगामा
मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन परिसर में रविवार की शाम टेंपो चालकों के हंगामे से लोग इधर-उधर भागने लगे.
मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन परिसर में रविवार की शाम टेंपो चालकों के हंगामे से लोग इधर-उधर भागने लगे. टेपों चालक जीआरपी के खिलाफ काफी आक्रोशित थे. उनका आरोप था कि जीआरपी टेंपो लगाने के एवज में प्रति टेंपो एक से डेढ़ सौ रुपये की वसूली करती है. बावजूद आये दिन टेंपो चालकों के साथ मारपीट करती है. टेंपो चालक देवराम कुमार, अशोक कुमार, भानु सिंह, मुकेश सिंह, राजू कुमार, कारू सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार-2, अशोक गिरी व रंजीत कुमार समेत अन्य टेंपो चालकों का आरोप था कि रविवार की शाम डुमरी के पास किसी की ट्रेन से गिरकर व कटकर मौत हो गयी थी. जीआरपी जबरन शव को उठा लाने व उसे पटना पोस्टमार्टम में पहुंचाने के लिए टेंपो को ले जाना चाह रही थी. जीआरपी के दबाव के चलते हम लोग वहां से हट गये. इसके बाद जीआरपी परिसर में लगी सभी टेंपो की हवा निकाल दी और इस दौरान कुछ टेंपो चालकों के साथ मारपीट की गयी. इधर जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने टेंपो चालक द्वारा लगाये जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताया. उनका कहना था कि तारेगना स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से टेंपो को लगाया जाता है. डुमरी के पास घटित एक घटना के बाद टेंपो चालक को जब वहां जाने के लिए बोला गया तो वह सभी भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार से कोई भी अनाधिकृत रूप से टेंपो को स्टेशन परिसर में नहीं लगाने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है