पटना सिटी. एनएमसीएच में मरीजों व तीमारदारों ने पुर्जा नहीं बनने का आरोप लगा गुरुवार को हंगामा कर दिया. इस दौरान काउंटर संख्या दो व तीन का शीशा व जाली तोड़ दिया. लोगों का कहना था कि काउंटर पर पहुंचते ही आभा आइडी बनाने के लिए आधार व लिंक मोबाइल नंबर की मांग होती है. नहीं तो 12 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन कर पुर्जा बनेगा. इसी बात से नाराज मरीजों व तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख काउंटर पर तैनात कर्मी वहां से निकल गये. मौके पर पुलिस और गार्ड भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक काउंटर पर पंजीयन कार्य बाधित रहा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उपचार कराने आये मरीजों को लौटाया नहीं जा रहा है. दोपहर 12 बजे तक आभा आइडी बनाया जा रहा है. उपचार कराने के लिए आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट आइडेंटिटी) के तहत आधार व आधार से जुड़े मोबाइल नंबर वाले रोगियों के पंजीयन की व्यवस्था काउंटर खुलने से लेकर दोपहर 12 बजे तक की गयी है. जिनका आभा कार्ड बनेगा, उसी का रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद बिना आधार से जुड़े रोगियों का पंजीयन किया जायेगा. ऐसे में आक्रोशित लोगों का कहना है कि काउंटर पर जो पहले से खड़ा है. उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. आदेश के अनुसार काउंटर के कर्मी कह रहे थे कि 12 बजे के बाद पंजीयन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है