19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 7वें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को धरना स्थल से हटने को कहा तो वे नहीं माने तो इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद शिक्षक मौके से तीतर बीतर हो गये और इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गये.

बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की अधिसूचना जारी करने को लेकर चल रहे आंदोलन के छठे दिन शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने कारगिल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. राज्य प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में राज्य के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी कारगिल चौक पहुंचे थे. शिक्षकों द्वारा किए जा रहे इस आंदोलन से अशोक राजपथ समेत गांधी मैदान के इलाकों में भारी जाम लग गया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को धरना स्थल से हटने को कहा तो वे नहीं माने तो इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद शिक्षक मौके से तीतर बीतर हो गये और इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. पुलिस ने मौके से छह महिला अभ्यर्थी समेत 14 शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली को लेकर हंगामा 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा नितेश पांडेय ने बताया कि सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर पिछले छः दिनों से आंदोलन चल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी रोष है.

Also Read: पटना में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, SDRF बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
दर्जनों लोग हुए चोटिल 

उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई से कुमार सत्यम समेत दर्जनों अभ्यर्थियों को चोट लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने मीकू पाल, ज्योति सिंघानिया समेत 14 शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पांच महिला अभ्यर्थी भी शामिल है. प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिसिया करवाई की कड़ी निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें