मानदेय को लेकर नौबतपुर रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं का हंगामा
नौबतपुर रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अपना मानदेय बढ़ाने की मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक हंगामा करती रही.
नौबतपुर. नौबतपुर रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अपना मानदेय बढ़ाने की मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक हंगामा करती रही. इस दौरान उन लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. उन लोगों का आरोप था कि प्रतिमाह एक हजार रुपया मिलने वाला मानदेय पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. बताते चलें कि नौबतपुर रेफरल अस्पताल में लगभग 211 से अधिक आशा कार्यकर्ता वर्षों से काम कर रही हैं. शुरू में 3 महीना तक उन्हें पैसा मिला.
उसके बाद अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया. इसके कारण अब आशा कर्मी के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. नौबतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना कुमारी ने बताया कि विभाग से एलॉटमेंट नहीं आने के कारण उनका पेमेंट नहीं हुआ है.
इनपुट- सुमित कुमार