पटना: कोरोना संक्रमितों का शव जलाने पर हंगामा, पुलिस ने 15 के खिलाफ दर्ज की FIR
Coronavirus in Bihar बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बांसघाट शवदाह गृह के पास शव नहीं जलाने देने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोरोना मरीज के शव को भी खुले में ही जलाया जा रहा है.
जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया. दंडाधिकारी चंदन कुमार के बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने छह नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इसमें अधिकांश लोग मंदिरी, चकाराम, किदवईपुरी, बुद्धा कॉलोनी आदि इलाके के रहने वाले हैं.
हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने खदेड़ा : बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने, हंगामा कर सड़क जाम व शव जलाने का विरोध करने के एवज में उत्तरी मंदिरी के रहने वाले आलोक राज, नवल किशोर गुप्ता, मल्लू गोप, सुभाष यादव, अवधेश कुमार, रामजी नेता समेत छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी. नामजदों में कुछ अभियुक्त नेतागिरी भी करते हैं. हालांकि मामला दर्ज होने के बाद आधा दर्जन से अधिक लोग घर छोड़ फरार हो गये हैं.