मस्जिद की जमीन की घेराबंदी को ले हंगामा
पटना सिटी. चौक थाना के पीछे मदरसा गली में स्थित मदरसा मस्जिद की जमीन से अवैध कब्जा हटाने और घेराबंदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
पटना सिटी. चौक थाना के पीछे मदरसा गली में स्थित मदरसा मस्जिद की जमीन से अवैध कब्जा हटाने और घेराबंदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने घेराबंदी कार्य को रोकते हुए तोड़फोड़ व आगजनी की. हंगामा पर उतरे लोगों का कहना था कि जमीन पर जबरन कब्जा कर बेचा जा रहा है. लोगों ने निर्माण हुए चहारदीवारी को तोड़ दिया साथ ही झोंपड़ी में आग लगा दी. बाइक को क्षतिग्रस्त कर आग लगाने का प्रयास किया गया. कार्य कर रहे श्रमिकों को भी मारपीट कर खदेड़ दिया. इसके बाद हंगामा कर रहे लोग चौक थाना पहुंच कर घेराव व प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान चौक थाना मोड़ को भी जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मस्जिद की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाये. घेराबंदी कार्य को रोका जाये. घेराबंदी से नमाज पढ़ने में मुश्किल होगी. इस मामले में डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. इसी मामले में हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा दिया गया है. पुलिस ने स्थल पर धारा 144 लगा दिया है. मामले में उच्चधिकारियों के निर्देश के आलोक में कार्रवाई होगी. पुलिस बल उक्त स्थल पर निगरानी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है