पति की हत्या के आरोपी को छुड़ाने के लिए हंगामा, पुलिस पर पथराव

खुसरुपुर . मां-बेटी के अवैध संबंध में पति की हत्या में आरोपित प्रेमी को छुड़ाने के लिए मंगलवार को बवाल मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:51 AM

खुसरुपुर . मां-बेटी के अवैध संबंध में पति की हत्या में आरोपित प्रेमी को छुड़ाने के लिए मंगलवार को बवाल मच गया. पत्नी व बेटी सहित कई लोग कुर्था गांव के पुरानी एनएच-30 जाम कर पकड़े गये आरोपी सोनू उर्फ आफत को छुड़ाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया. इसमें खुसरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का सिर फट गया. उनको 18 टांगे लगे. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों भी घायल हो गये. मौके पर दीदारगंज, फतुहा, दनियावां, नदी थाना की पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 21 मई से कुर्था गांव निवासी रामवृक्ष मल्लिक के पुत्र कल्लू मल्लिक के गायब होने के मामले में सोमवार रात सोनू कुमार उर्फ आफत को गिरफ्तार किया गया, उसे छुड़ाने के लिए लोगों ने हंगामा किया. रोड़बाजी में थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस मामले में पत्नी व बेटी सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी के अनुसार जांच में यह बात सामने आयी है कि लापता कल्लू की पत्नी और बेटी का नाजायज संबंध सोनू कुमार उर्फ आफत से है. लापता कल्लू के मामले में परिजनों व पत्नी अनिता देवी की ओर से थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित संजय मल्लिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तो यह बात सामने आयी की पत्नी और बेटी का सोनू उर्फ आफत से अवैध संबंध है. इस मामले में ग्रामीण एसपी रौशन कुमार का कहना है कि गायब कल्लू के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया उनसे यह बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तो हंगामा किया गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने अवैध संबंध में कल्लू की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिया है. ग्रामीण एसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस मामले में धर्मेंद्र मलिक हरनौत, संजय मलिक वीरपुर वैशाली, भूषण मलिक बदौर पटना, अजय मलिक कुर्था, अनिता देवी, काजल, पूनम, रौशन कुमार एवं अरुण मलिक ये सभी कुर्था निवासी व सोनू कुमार उर्फ आफत खिरोधरपुर निवासी शामिल है. पड़ोसी पर लगाया था हत्या कर शव गायब करने का आरोप कुर्था गंगा घाट पर गायब 45 वर्षीय कल्लू मल्लिक और पड़ोसी रिश्तेदार संजय मल्लिक शव जलाने का कार्य करते हैं. परिजनों ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया था कि 21 मई को कुर्था बिंद टोली से एक व्यक्ति का शव जलाया गया था. शव जलाने के बाद कल्लू और संजय ने मिले रुपये को आपस में बांटा था. इसके बाद कल्लू गायब हो गया था. परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे. पुलिस ने डाॅग स्क्वायड की मदद से 26 मई को बैकठपुर गंगा घाट से कल्लू मल्लिक का कपड़ा और चप्पल बरामद किया था. गंगा में डूबने की आशंका पर पुलिस ने गंगा में खोजबीन की. इसी बीच दर्ज कराये गये मामले में पड़ोसी रिश्तेदार संजय मल्लिक और बेटा जय मल्लिक पर हत्या की आशंका जताते हुए शव गायब करने का आरोप लगाया था. रविवार को भी सड़क जाम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version