Patna: इ-प्रवेश पत्र के आधार पर दे पायेंगे सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा, पटना में 351 अभ्यर्थी होंगे शामिल
पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है.
पटना. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है. 16 से 18 सितंबर तक और 24 से 25 सितंबर तक पटना में दो सेंटरों पर दो पालियों में यह परीक्षा होगी. इन सेंटरों पर 351 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि यूपीएससी मेंस को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने व भीड़ प्रबंधन के लिए स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-सहायक समन्वय पर्यवेक्षक, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
10 मिनट पहले बंद हो जायेगा परीक्षा केंद्र का गेट
डीएम और एसएसपी ने कहा कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्र की प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व मुख्य गेट बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के तय समय से 10 मिनट पूर्व यानी प्रथम पाली में सुबह 08.50 बजे व दूसरी पाली में दोपहर 01.50 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी और किसी भी हालत में उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
Also Read: औरंगाबाद में मासूम सहित दो की जहरीली गैस से मौत, कुएं की सफाई के दौरान हुआ हादसा
इ-प्रवेश पत्र के आधार पर दे पायेंगे परीक्षा
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, डिजिटल वाच, स्मार्ट वाच, स्पाइ कैमरा या अन्य कोई संवाद उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. साथ ही केंद्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक व परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. इ-प्रवेशपत्र में उल्लेखित स्थान (परीक्षा केंद्र) को छोड़ कर परीक्षार्थी को किसी अन्य स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.