UPSC Civil Service final result 2021: रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, बिहार में मजदूर के बेटे को मिली सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस बार परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. वहीं बिहार से एक मजदूर के बेटे को भी मिली सफलता. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:08 PM

UPSC Civil Service final result 2021 declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस बार परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं अगर बिहार की बात करें तो यहां से सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट हमेशा अच्छा रहा है. इसलिए बिहार से रिजल्ट में कौन कौन शामिल है इसपर सभी की नजरें टिकी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

टॉप थ्री में सभी लड़कियां

यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

मधेपुरा की रहने वाली हैं सेकेंड टापर अंकिता

बता दें की पश्चिम बंगाल में रहने वाली सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल मूलत बिहार के मधेपुरा की निवासी हैं. अंकित की प्रारम्भिक शिक्षा मधेपुरा के बिहारीगंज से हुई और उसके बाद फिर उन्होंने कोलकाता और दिल्ली से पढ़ाई की. बहरहाल अंकित का परिवार दिल्ली में राहत है और उनके पिता वहीं हार्डवेयर का कारोबार करते हैं.

मजदूर के बेटे को मिली सफलता

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर के रहने वाले विशाल कुमार ने 484वां रैंक हासिल किया है. विशाल कुमार के पिता मजदूर थे जिनकी मौत हो चुकी है. विशाल मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर भी रहे थे.

पटना के आशीष को मिला 23वां स्थान

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की. इसमें पटना के बिस्कोमान कालोनी के रहने वाले हरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष ने परीक्षा में 23वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं कटिहार जिले के राज हाता के रहने वाले अमन अग्रवाल को 88वां रैंक मिला है.

Also Read: UPSC Civil Service Final Result: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा टॉपर

इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम में मोतिहारी के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक को भी 11वीं रैंक मिली है. वहीं अब तक की जानकारी के अनुसार 16वीं रैंक वाली अंशु प्रिया भी बिहार की रहने वाली है.

रिजल्ट कैसे चेक करें

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: परिणाम स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में दिखाई देगा उसे क्लिक कर ओपन करें.

स्टेप 4: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

बता दें कि वर्ष 2020 में, कुल 761 उम्मीदवारों ने UPSC CSE फाइनल परीक्षा पास की, जिनमें से 545 पुरुष और 216 महिलाएं थीं. शुभम कुमार परीक्षा में प्रथम, जागृति अवस्थी द्वितीय व अंकिता जैन तृतीय रही थीं.

Next Article

Exit mobile version