UPSC की परीक्षा में बिहार का बजा डंका, टॉप-3 में लक्ष्मी नारायण ने बनायी जगह

यूपीएससी (UPSC EXAM) की परीक्षा में फिर एक बार बिहार का डंका बजा है.भारतीय सांख्यिकी सेवा(ISS EXAM 2020) में बिहार के छात्र लक्ष्मी नारायण वर्मा ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है.संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये जाने के बाद लक्ष्मी नारायण के परिवारजनों व दोस्तों में खुशी की लहर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 8:40 AM

यूपीएससी (UPSC EXAM) की परीक्षा में फिर एक बार बिहार का डंका बजा है. भारतीय सांख्यिकी सेवा(ISS EXAM 2020) में बिहार के छात्र लक्ष्मी नारायण वर्मा ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये जाने के बाद लक्ष्मी नारायण के परिवारजनों व दोस्तों में खुशी की लहर है.

लक्ष्मी नारायण वर्मा लखीसराय के पुरानी बाजार निवासी श्याम बिहारी वर्मा व मीरा वर्मा के पुत्र हैं. इन्होंने पहले प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा को पास किया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने केवल परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. बेहद सीमित संसाधन रहते हुए भी सफलता की सीढ़ियों को कैसे चूमा जा सकता है, लक्ष्मी नारायण ने इसे अपने मेहनत और उपलब्धि से साबित किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मीनारायण की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई. बचपन से मेधावी लक्ष्मी नारायण ने आईआईटी में प्रवेश (IIT- Entrance Exam) के लिए तैयारी कराने वाले सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्थान सुपर-30 (Super-30) में अपनी जगह बनायी. वहां से पहले ही प्रयास में उन्होंने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की और चयनित हुए.

आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश पाए लक्ष्मीनारायण को अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी हासिल हुई. लेकिन उनका सपना उन्हें कहीं और खींच रहा था और पहले ही प्रयास में उन्होंने भारतीय सांख्यिकी सेवा ( Indian Statistical Service Examination) में सफलता प्राप्त कर ली.

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग( UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. यूपीएससी द्वारा आयोजित यह परीक्षा 16 से 18 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी.

बता दें कि UPSC सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप ए के तहत ISS,IES परीक्षा आयोजित करता है. साल में एक बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उम्मीदवार को कुल 6 मौके मिलते हैं. इकोनॉमिक्स से संबंधित परीक्षा IES के लिए और स्टैटिक्स से संबंधित परीक्षा ISS के लिए ली जाती है. विस्तार से इसकी जानकारी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मिलेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version