कैंपस : यूपीएससी मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से
यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का पूरा विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं
-20 से 29 सितंबर तक पांच दिनों तक चलेगी परीक्षा संवाददाता, पटना यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का पूरा विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी. परीक्षा 20 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी. मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जायेगी. 20 सितंबर को निबंध, 21 सितंबर को सामान्य अध्ययन पेपर-2 व पेपर-3, 22 सितंबर को सामान्य अध्ययन पेपर-4 और पेपर-5, 28 सितंबर को भारतीय भाषा, अंग्रेजी पत्र और 29 सितंबर को वैकल्पिक विषय के पेपर 1 और 2 होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस साल भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में कुल 1,056 रिक्त पदों को भरा जाना संभावित है. इनमें आइएएस, आइपीएस, आइएफएस व अन्य विभागों में अधिकारियों के पद पर भर्ती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है