पटना. यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. गौरतलब है, मुख्य परीक्षा 20-29 सितंबर तक आयोजित की गयी थी. मुख्य परीक्षा में 2845 कैंडिडेट सफल हुए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता पायी है कि वे सभी व्यक्तित्व, साक्षात्कार में शामिल होने के पात्र हैं. व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए पात्र उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता पायी है, उन सभी को साक्षात्कार शुरू होने से पहले अपना विस्तृत आवेदन पत्र-II (डीएएफ-II) भरकर जमा करना होगा. डीएएफ 13 से 19 दिसंबर तक भर कर जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है