कैंपस : जिले के 92 केंद्रों पर यूपीएससी पीटी कल, 44064 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपीएससी पीटी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 16 जून ( रविवार) को जिले के 92 केंद्रों पर पीटी का आयोजन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:11 PM

– 16 जून को होगी यूपीएससी पीटी

– एसकेएम में परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने को लेकर हुई बैठक

संवाददाता, पटना

यूपीएससी पीटी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 16 जून ( रविवार) को जिले के 92 केंद्रों पर पीटी का आयोजन होगा, जिसमें 44064 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने शुक्रवार को इस संबंध में एसकेएम में बैठक की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 का आयोजन करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी संबंधित पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा. परीक्षा को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए पांच वरीय पदाधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है. बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

92 परीक्षा उपकेंद्रों को 34 जोन में बांटा गया

92 परीक्षा उप केंद्रों के लिए 34 जोन निर्धारित किये गये हैं. केंद्रवार 92 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों और 92 सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 34 जोनल दंडाधिकारी, 18 सुरक्षित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. वहीं पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निरीक्षण अधिकारी को अपने आवंटित परीक्षा उप केंद्र का परीक्षा के एक दिन पहले शनिवार को सारी तैयारियों का निरीक्षण करना होगा. इसके बाद निरीक्षण की रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय में सौंपनी होगी.

निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा

परीक्षार्थी को अपने-अपने केंद्रों पर दो घंटे पहले ही पहुंचना होगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही केंद्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक व परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी/कर्मी भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अंदर नहीं ले जा सकेंगे. इसको रोकने के लिए मेन गेट पर स्टैटिक दंडाधिकारी अनाउंसमेंट भी करेंगे. परीक्षार्थी को सेंटर पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी को भी यातायात सुचारू रूप से संचालन कराने का निर्देश दिया गया है.

30 मिनट पहले या दो बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित

आयुक्त ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली में सुबह 09:00 बजे व द्वितीय पाली में दोपहर 02.00 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के परिसर में प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी है. वहीं परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल या कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा उपकेंद्र पर प्रत्येक पाली की उपस्थित/अनुपस्थित व परीक्षार्थियों की कुल संख्या की सूचना नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219205/2233578 पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट के अंदर उपलब्ध करानी होगी. लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version