फोटो है संवाददाता, पटना. दरियापुर भट्टी में 1.16 करोड़ से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा. इसके लिए पटना नगर निगम जमीन देगी और राज्य सरकार राशि देगी. पटना नगर निगम ने इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को बीते दिनों एनओसी दी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अगले छह महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. विदित हो कि यह पटना नगर निगम के सौजन्य से स्थापित की जाने वाली पटना की पहली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होगी जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा पूरे प्रदेश में बनाये जा रहे 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक होगी. चार कट्ठा पांच धुर में बन रहा यूपीएचसी दरियापुर भट्टी में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चार कट्ठा पांच धुर में बन रहा है. इसमें चार-पांच कमरे बनाये जायेंगे जिसमें डॉक्टरों औैर नर्सों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही दवाखाना और सैंपल कलेक्शन सेंटर भी होगा. इसके साथ मरीजों के बैठने के लिए एक वेटिंग हॉल भी होगा. एक डॉक्टर और दो नर्स की रहेगी डयूटी इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा एक डॉक्टर और दो नर्स की नियुक्ति की जायेगी जो सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक हर दिन डयूटी पर रहेगी. इसके साथ ही यहां जांच के लिए सैंपल लेने और दवा वितरण की व्यवस्था भी रहेगी. वार्ड 38 के काउंसलर डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह उनका पुराना सपना था जिसे पूरा होते देख उनको बहुत खुशी हो रही है. इसके चालू होने पर स्थानीय लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा मिलेगी और गरीब तबके के लिए यह एक बहुत बड़ी राहत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है