कैंपस : पीयू : शिक्षकों व कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का किया आग्रह
पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 8:49 PM
-कुलसचिव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो खगेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि राजभवन और शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार कॉलेजों में नियमित तौर पर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. सत्र विलंबित न हो, इसके लिए परीक्षाएं संचालित की जानी हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों व कर्मियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाना उचित नहीं है. कुलसचिव ने पटना के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर शिक्षकों व कर्मियों को ड्यूटी चुनाव में लगेगी तो सत्र लेट हो जायेगा. वहीं नये सत्र में नामांकन के लिए 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. ऐसी स्थिति में चुनावी ड्यूटी से सभी को अलग रखने का कुलसचिव ने आग्रह किया है.