संवाददाता, पटना
प्राइवेट स्कूलों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिल कर उनसे निजी स्कूलों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. शमायल अहमद ने कहा कि आरटीइ के अंतर्गत पढ़ाने वाले विद्यालयों की पिछले छह वर्षों की बकाया राशि अविलंब निर्गत कराने की मांग की गयी है, जिसे मंत्री जी ने 28 फरवरी से पहले भुगतान करने के लिए विभाग के पदाधिकारियों को आदेश दिया है. इसके अलावा नौ सूत्री मांगों को रखा गया है. इसमें अपार आइडी का दबाव न बनाने, आधार कार्ड के न होने पर उचित व्यवस्था करने, आधार में सुधार की व्यवस्था करने, यू डायस में प्रोमोशन का विकल्प स्कूल को देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है