Smart Meter: स्मार्ट मीटर ऑनलाइन रिचार्ज करने पर मिलेगी छूट, बिहार सरकार ने बताया क्या-क्या सुविधाएं मिल रही
Smart Meter: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. उर्जा विभाग समय-समय पर नोटिस जारी कर स्मार्ट मीटर का सकारात्मक पक्ष जनता को बताती है. आज विभाग ने नोटिस जारी कर बताया कि इसे लगाने से क्या फायेदा होगा.
Smart Meter: बिहार के कई जिलों में लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा है. विपक्षी दल इसे स्कैम बता रहे हैं. लालू यादव की पार्टी राजद, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार से 13 सवाल दागे. सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हैं. लेकिन सरकार बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रतिबद्ध है. बीते शुक्रवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट प्री-पेड मीटर की स्थिति और बिजली आपूर्ति पर चर्चा की. बैठक के बाद सीएम नीतीश ने उर्जा विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाने और लोगों को इसके फायदे बताने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में आज उर्जा विभाग ने X पर एक पोस्ट में बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को क्या फायेदा होगा.
ऊर्जा विभाग ने क्या बताया
ऊर्जा विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के अनेक फायदे हैं. अधिकारी लगातार स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर बिल भुगतान करने से कोई खास लाभ नहीं है. लेकिन यह सही नहीं है. सच्चाई यह है कि स्मार्ट मीटर बिल भुगतान पर छूट और ब्याज की सुविधा दिया जा रहा है.
पोस्ट में बताया गया क्या-क्या सुविधाएं मिल रही
- निःशुल्क लगाया जाता है प्री-पेड मीटर
- ऑनलाइन रिचार्ज करने पर 3% की विशेष छूट
- एक समान है स्मार्ट प्री-पेड मीटर और सामान्य मीटर की दर
- अनुदान आधारित सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना में स्मार्ट मीटर करेगा नेट मीटरिंग का काम
विपक्ष फैला रहा भ्रम
स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद 1 अक्टूबर से राज्यभर में प्रदर्शन करने जा रही है. तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह इस बारे में ऐलान कर चुके हैं. वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिजली स्मार्ट मीटर पर विपक्षी दलों का विरोध राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. स्मार्ट मीटर को लेकर आम जनता में भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष हर रोज नये हथकंडे अपना रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार आने से पहले गरीबों की झोंपड़ी में बिजली की पहुंचाना असम्भव था. आज नीतीश सरकार में हर घर बिजली योजना के तहत राज्य के सभी गाँव में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है. बिहार को लालटेन युग से बाहर निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली के क्षेत्र में नया मानक स्थापित किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: 800 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी, एक और तटबंध टूटा, रातभर चला बचाव कार्य