पीएमसीएच के नये भवन में शिफ्ट हुआ यूरोलॉजी विभाग
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवन में मंगलवार को यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी.
संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवन में मंगलवार को यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने नये भवन के ओपीडी चेंबर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मेडिसिन, जेरियाट्रिक, पीएमआर, गैस्ट्रो और मेडिसिन, शिशु, कार्डियो, न्यूरो समेत कुल 20 से अधिक विभाग की ओपीडी नये भवन में संचालित हैं. नये भवन में तीन लिफ्ट की सुविधा दी गयी है. मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी नये ओपीडी में लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है