डेंगू का प्रसार रोकने के लिए फॉगिंग तथा टेमीफॉस का छिड़काव करें : डीएम

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए फॉगिंग व टेमीफॉस का छिड़काव करने का निर्देश दिया है

By Prabhat Khabar Print | July 7, 2024 7:53 PM

– हेल्थ एडवाइजरी का अनुपालन कराया जाये

संवाददाता, पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए सिविल सर्जन व सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निरोधात्मक व सतर्कतामूलक कार्रवाई करने तथा फॉगिंग व टेमीफॉस का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात रखने व हेल्थ एडवाइजरी का अनुपालन कराने को कहा है. उन्होंने लोगों से भी सावधानी बरतने व डेंगू होने पर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच व उपचार कराने की अपील की है. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने को कहा है. शहर से लेकर गांव तक सघन एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ घर-घर सर्वे, सोर्स रिडक्शन, जागरूकता, स्कूलों में क्विज पोस्टर मेकिंग गतिविधियों आदि का आयोजन करें. लोगों के बीच क्या करें, क्या न करें का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. नगर निकाय विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग कराने के साथ जल-जमाव को रोकना सुनिश्चित करें. डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में हेल्थ एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. विद्यार्थियों को पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े/ड्रेस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. नालों में पर्याप्त मात्रा में एन्टी लार्वा रसायन (टेमीफॉस) का नियमित छिड़काव करें.

अस्पतालों में बनेगा डेंगू वार्ड :

डीएम ने कहा कि अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के साथ बेड रिजर्व रखा जायेगा. बेडों को मच्छरदानी युक्त व डेंगू नियंत्रण के लिए आवश्यक व्यवस्था किया जायेगा. सभी सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड आदि की व्यवस्था रहेगी. प्लेटलेट्स की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे तथा आवश्यकता होने पर रोगियों को उपलब्ध कराया. डेंगू की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स, राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अगमकुआं में है.

बचाव का प्रचार-प्रसार किया जाये :

डीएम ने कहा कि डेंगू से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. लोगों को जागरूक किया जाये. पानी टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढंक कर रखा जाये. विद्यालयों में डेंगू पर आधारित विशेष गतिविधियों क्विज, निबंध व चित्रकलाप्रतियोगिता का आयोजन किया जाये. डेंगू व चिकनगुनिया विषयक फ्लेक्स/बैनर व पैम्फ्लेट्स का सभी प्रखंडों में वितरण किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version