18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : पीएम का रोड शो : ट्रेन पकड़ने के लिए करबिगहिया छोर और फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट का करें इस्तेमाल

12 मई को पीएम के रोड शो को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. पुलिस ने अपील की है कि इस दौरान पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए करबिगहिया छोर का अधिक-से-अधिक प्रयोग करें और फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पटना . 12 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. रविवार होने के कारण स्कूल, कॉलेज व ऑफिस बंद रहेंगे. विशेष कर ट्रेन व फ्लाइट से आने वाले लोगों कों परेशानी न हो और वे पटना में कहीं से भी पटना जंक्शन या एयरपोर्ट पहुंच जाएं, इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था की है. ट्रैफिक की बदली हुई व्यवस्था रविवार तीन बजे से रोड शो की समाप्ति तक बनी रहेगी. वहीं डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, गांधी मैदान आदि में शनिवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार की सुबह छह बजे तक ट्रक व ट्रैक्टर के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्री करबिगहिया छोर का अधिक से अधिक प्रयोग करें.

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ट्रैफिक रूट :

फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. संध्या पांच बजे से संध्या सात बजे के बीच में एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले वैसे यात्री जो पटेल गोलंबर की ओर से आ रहे हैं, वे 5.30 बजे संध्या तक पटना एयरपोर्ट पहुंच जायें. इसके अलावा 1:30 बजे दिन से छह बजे शाम तक पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर फ्लाइट लेने वाले यात्री को टिकट दिखाकर जाने की अनुमति दी जायेगी. बोरिंग रोड,राजीवनगर,पटेल नगर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलंबर होते हुए राजीवनगर नाला वाले रोड से दीघा- आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से एयरपोर्ट पश्चिमी गेट (निकास) जा सकते हैं. नेहरू पथ यथा सगुना मोड़, आशियाना- दीघा रोड से पटना एयरपोर्ट जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राईडिंग रोड होकर पश्चिमी गेट से जा सकते हैं.

आठ उड़ानें होंगी प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के कारण आठ फ्लाइटें प्रभावित होंगी. इनमें चार आने वाली और चार जाने वाली होंगी. आने वाली फ्लाइटों में शाम 6:35 बजे दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, शाम 6:55 में पुणे से आने वाली, 7:15 में कोलकाता से आने वाली और 7:25 में बेंगलुरु से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट के शामिल होने की आशंका है. इनमें से कुछ को समय से थोड़ा पहले ही लैँड करा लिया जायेगा, जबकि कुछ पटना के लिए देर से उड़ेंगी, ताकि प्रधानमंत्री का मूवमेंट हो जाने के बाद वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेे. रविवार को शाम सात बजे पटना एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से प्रधानमंत्री आयेंगे. उनके आने से लगभग आधा घंटा पहले से ही पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग बंद हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें