24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कर्ष स्माॅल फाइनेंस बैंक के कर्मियों को बंधक बना की लूटपाट

धनरूआ थाना स्थित बरनी में उत्कर्ष स्माॅल फाइनेंस बैंक की शाखा में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार पांच बदमाशों ने कर्मियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लूटपाट की.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

पटना-गया मुख्य शाखा के धनरूआ थाना स्थित बरनी में उत्कर्ष स्माॅल फाइनेंस बैंक की शाखा में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार पांच बदमाशों ने कर्मियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लूटपाट की. कैश काउंटर में पड़ी रकम, कर्मियों के पास से नकद लूट लिये. फिर बदमाशों ने बैंक के ब्रज गृह कुंजी से सेफ को खोलने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी चाबी नहीं मिलने से वे इस सेफ को लूटने में सफल नहीं हो सके. दरअसल ब्रज गृह की दूसरी चाबी बैंक के शाखा प्रबंधक रविकांत चौबे के पास थी और वे बैंक के किसी काम से जहानाबाद गये थे. बताया जाता है कि उस वक्त बैंक के ब्रज गृह में करीब सात लाख रुपये रखे थे. इधर सूचना पाकर एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि 28 हजार 100 रुपये की लूट हुई है शेष रकम बैंक के सेफ व कैश काउंटर में सुरक्षित है.

दो को बाथरूम में बनाया बंधक, फिर गार्ड को किया घायल

बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांचों बदमाश दो बाइक से पहुंचे थे. इनमें से दो बदमाश हथियार के साथ सबसे पहले बैंक में घुसे और पहले तल्ले पर पहुंचे. वहां बैंक कर्मी सिंटू कुमार के साथ एक और स्टाफ था. उन्होंने दोनों का मोबाइल छीन लिया और पिस्तौल के बल पर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद बैंक के बाहर खड़े उसके तीन साथी बैंक में घुसे और गार्ड मोहित कुमार को पिस्तौल की बट से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद दो अन्य कर्मियों को भी कब्जे में लिया और फिर 20 मिनट तक कैश की तलाश करते रहे. इस दौरान कैश काउंटर से उन्हें जो भी मिला वह लूट लिये.

ब्रज गृह का लॉकर नहीं खुलने से बच गये सात लाख रुपये

वे मोटी रकम की तलाश में थे लेकिन ब्रज गृह का लॉकर नहीं खुलने से उन्हें सफलता नहीं मिली और इस तरह बैंक के सात लाख रुपये बच गये. बताया जाता है कि इसके बाद वे सभी बैंक कर्मियों का मोबाइल बैंक के एक दराज में रख कर बाइक से मसौढ़ी से एनएच-22 होते हुए फरार हो गये. इधर इस दौरान शाखा प्रबंधक रविकांत चौबे ने इसकी सूचना धनरुआ पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही मसौढ़ी 02 के एसडीपीओ कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गये. घटना के करीब 45 मिनट पहले धनरूआ पुलिस बैंक में रूटीन चेक के तहत जांच में पहुंची थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ियां भी इस रास्ते से गुजरी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें