उत्तम कुमार बने सिटी मजिस्ट्रेट राघवेंद्र पटना सदर डीसीएलआर

सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 27 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 12:39 AM

संवाददाता, पटना सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 27 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. मंगलवार को जारी विभागीय अधिसूचना के मुताबिक अरवल के वरीय उप समाहर्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह को पटना सदर का डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे उत्तम कुमार को पटना का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. पटना सदर की डीसीएलआर मैत्री बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओएसडी बनी हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय सिंह को बीपीएससी का उप सचिव, बृजेश कुमार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त सचिव, राजीव को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग का उप सचिव और संजय कुमार राय को समाज कल्याण विभाग का ओएसडी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version