उत्तराखंड पुलिस ने पटना के तीन थाना क्षेत्रों में की छापेमारी, 1.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में हुई कार्रवाई

उत्तराखंड के व्यवसायी से की गयी ठगी का पूरा पैसा पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स के खाते में आया है. जांच के बाद जब पुलिस पहुंची, तो कदमकुआं के लोहानीपुर में लोकेशन मिला, लेकिन छापेमारी के पहले ही उसने अपना ठिकाना बदल लिया और फिर जक्कनपुर और पीरबहोर में चला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 12:21 AM

उत्तराखंड के व्यवसायी से फ्रेंचाइजी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी करने का मामला सोमवार को सामने आया है. इस संबंध में उत्तराखंड की पुलिस ने पटना के कदमकुआं, पीरबहोर और जक्कनपुर थाना इलाके में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले तीन दिनों में इन तीनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है, जबकि शातिर लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं.

शातिर बार-बार बदल रहा लोकेशन

मिली जानकारी के अनुसार ठगी का पूरा पैसा पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स के खाते में आया है. जांच के बाद जब पुलिस पहुंची, तो कदमकुआं के लोहानीपुर में लोकेशन मिला, लेकिन छापेमारी के पहले ही उसने अपना ठिकाना बदल लिया और फिर जक्कनपुर और पीरबहोर में चला गया. उत्तराखंड पुलिस की जांच में जिस सिम से ठगी हुई है, वह भी दूसरे के नाम पर है और खाता भी किसी और के नाम पर है.

तीन बार में पैसा जमा करवा थमा दिया फर्जी दस्तावेज

उत्तराखंड के व्यवसायी किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने की तलाश में ऑनलाइन चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक कंपनी की वेबसाइट से उन्होंने नंबर निकाला और फोन किया. कुछ देर बाद अनजान नंबर से कॉल आया और उसने कंपनी का वरीय पदाधिकारी बताया. पूरी डिटेल लेने के बाद व्यवसायी को फर्जी आइकार्ड, कंपनी के फर्जी दस्तावेज और भी जरूरी कागजात भेजा. इसके बाद वह तीन बार में पैसा ट्रांसफर कर दिया. बाद में जब व्यवसायी को कई दिनों बाद भी कंपनी से कोई कॉल नहीं आया और उस शख्स का मोबाइल भी बंद बताने लगा, तब उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस का छापा

वहीं दूसरी ओर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की है. डाकबंगला चौराहा स्थित एक मार्केट में दिल्ली पुलिस पहुंची, लेकिन मौके से आरोपित फरार हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक शख्स से ठगी हुई है और उसी के संबंध में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version