profilePicture

पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षक के पांच पदों के लिए 23 मार्च तक आवेदन का मौका

पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर तीन विषयों के लिए वेकेंसी निकाली गयी है.

By JUHI SMITA | March 12, 2025 6:28 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर तीन विषयों के लिए वेकेंसी निकाली गयी है. इसमें क्लिनिकल न्यूट्रीशन, हिस्ट्री और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग शामिल हैं. इच्छुक कैंडिडेट कॉलेज की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख 23 मार्च है. फॉर्म भरने की फीस 2000 रुपये है. इन विषयों के लिए निकाली गयी है वेकेंसी : क्लिनिकल न्यूट्रीशन-2, हिस्ट्री-2 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग-1 . कैंडिडेट्स का चयन सेलेक्शन कमेटी की ओर से उनके पफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये कैंडिडेट्स की लिस्ट और इंटरव्यू की तारीख वेबसाइट पर जारी की जायेगी. चयनित कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर 11 महीने के लिए रखा जायेगा. वेतन 50000 रुपये महीना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही उन्हें फॉर्म फीस ऑनलाइन या ड्राफ्ट के जरिये जमा करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लिकेशन और उनसे जुड़े सर्टिफिकेट के सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के प्रिंट आउट के साथ हार्ड कॉपी कॉलेज के ऑफिस में खुद से या रजिस्टर्ड पोस्ट या कुरियर के जरिये 2 अप्रैल 4:30 बजे तक बजे भेजनी होगी. इच्छुक कैंडिडेट इस वेकेंसी से जुड़ी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.patnawomenscollege.in से ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version