कृषि विभाग की निकली थी वैकेंसी, मोहित भरने वाला था फॉर्म

अटल पथ पर रविवार की शाम हादसे का शिकार हुआ युवक मोहित भूषण सिन्हा एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. दूसरी बाइक चला रहे उसके दोस्त अमन ने बताया कि जिस बाइक से हादसा हुआ, वह मेरी बाइक थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:25 AM

संवाददाता, पटना

अटल पथ पर रविवार की शाम हादसे का शिकार हुआ युवक मोहित भूषण सिन्हा एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. दूसरी बाइक चला रहे उसके दोस्त अमन ने बताया कि जिस बाइक से हादसा हुआ, वह मेरी बाइक थी. मैं मोहित की बाइक चला रहा था. मोहित रोहतास जिले के अपने सूर्यपुरा गांव से आने के बाद हमलोगों के साथ ही यहां कुर्जी में लॉज में रह रहा था. हाल ही में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की वैकेंसी निकली थी. मोहित उसी का फॉर्म भरने वाला था. इसके अलावा वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता था. उसने बताया कि घर में मोहित के अलावा उसके मां-पिता और बहन हैं. उसके पिता किसान हैं. साथ ही वह आयुर्वेदिक दवा का भी थोड़ा-बहुत काम करते हैं. मोहित का दोस्त अमन हादसे के बाद इतना डर गया कि वह बार-बार कह रहा था कि मेरा करियर खराब हो जायेगा. बताया जाता है कि सूचना पाते ही मोहित का परिवार पटना के लिए रवाना हो गया. उधर,हादसे के बाद पुलिस एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही, बाद में अपनी गाड़ी से बॉडी को ले गयी. अमन ने बदली इंस्टाग्राम आइडी, डिलिट किये वीडियो जिस बाइक से मोहित की मौत हुई, वह अमन की है. बाइक पर अमन ने अपने इंस्टाग्राम आइडी ‘द मैनिक बॉय’ लिखवा रखा था. जब उसे खोल कर चेक किया गया, तो उसमें राइडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंट के कई सारे वीडियो थे. उसी की आइडी से जब मोहित की आइडी को खंगाला गया, तो उसमें भी मोहित ने राइडिंग व स्टंटबाजी के कई वीडियो पोस्ट किये हुए थे. हादसे के बाद डोमिनार बाइक पर लिखे अमन के इंस्टाग्राम द मैनिक बॉय को सर्च करने के कुछ ही देर बाद अमन ने आइडी का नाम बदल दिया और उसमें पोस्ट किये गये सारे वीडियो को डिलिट कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version