कैंपस : मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक के रिक्त पद भरे जायेंगे : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन व प्रबंधन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:49 PM

संवाददाता,पटना प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन व प्रबंधन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक के रिक्त पदों के विरुद्ध पदस्थापन के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त करते हुए नियमानुसार अधियाचना भेजने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि संस्थान के भवनों के जीर्णोद्धार, मरम्मति तथा रंग-रोगन के लिए प्रावधानों के अनुसार प्रस्ताव दिया जाये. उन्होंने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य को संस्थान के कार्यों के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए शिक्षा विभाग व अन्य सभी कार्यालयों से सुदृढ़ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कहा.आयुक्त ने शासी निकाय के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के संचालन में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार हम सब को सतत प्रयत्नशील रहना होगा. मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य सैयद मशहूद अहमद ने बताया कि संस्थान में कक्षा एक से स्नातकोत्तर (फाजिल) तक लगभग 350 विद्यार्थी पढ़ते हैं. संस्थान के प्रशासन एवं स्थापना संबंधी कार्यों में शिक्षा विभाग के निर्देशों का अनुपालन किया जाता है. प्राचार्य ने बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version