हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण शुरू
मसौढ़ी प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को की गयी.
मसौढ़ी
सूबे की सरकार आम लोगों तक टीकाकरण की सुविधा पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध है, इसके लिए मसौढ़ी प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को की गयी. बता दें कि प्रत्येक प्रखंड में दो-दो सेंटर पर इसकी शुरुआत करनी है. मसौढ़ी प्रखंड के गंगाचक व नदौना में इसकी शुरुआत सोमवार को की गयी. पहले दिन शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामानुजम सिंह ने बताया कि सेंटर पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण नहीं करवा पाता है, तो वैसे लोगों को आशा या उत्प्रेरक के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. मौके पर मुखिया व बीएचएम क्रमशः सुरेन्द्र प्रसाद व चन्द्रभूषण प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है