वैशाली जिला रात में सिजेरियन प्रसव में अव्वल,कैमूर दूसरे व तीसरे पायदान पर सीवान
राज्य के सभी रेफरल अस्पतालों में रात्रिकालीन सिजेरियन प्रसव की सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.
वैशाली जिला रात में सिजेरियन प्रसव में अव्वल,कैमूर दूसरे व तीसरे पायदान पर सीवान
सभी रेफरल अस्पतालों में रात्रिकालीन सिजेरियन सेवाओं को बनाया जा रहा है सशक्त
संवाददाता,पटनाराज्य के सभी रेफरल अस्पतालों में रात्रिकालीन सिजेरियन प्रसव की सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इससे प्रसव के दौरान होनेवाले नवजात मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके. पिछले छह महीनों में कई जिलों ने नाइट सिजेरियन प्रसव के मामलों में वृद्धि देखी गयी है. वैशाली जिला 512 नाइट सिजेरियन प्रसव मामलों के साथ सबसे आगे रहा. इसी प्रकार से कैमूर में 327 और सीवान में 288 नाइट सिजेरियन प्रसव किये गये हैं. भोजपुर में 175, सीतामढ़ी में 171 और नालंदा में 131 नाइट सिजेरियन प्रसव का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. यह मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को दर्शाता है. राज्य के अन्य जिलों में भी नाइट सी-सेक्शन सेवाओं में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है