नीतीश की सौगात से वैशाली का होगा कायाकल्प : उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले को मिली सौगात से इस जिले का कायाकल्प होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:58 PM

पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले को मिली सौगात से इस जिले का कायाकल्प होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रगति यात्रा के रूप में मुख्यमंत्री की यह 15वीं यात्रा है. चार डिग्री की ठंड से लेकर 44 डिग्री की गर्मी तक अगर कोई जननेता जनता-जनार्दन के बीच खड़ा हो ,तो समझ लीजिए वो हमारे नेता नीतीश कुमार ही हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती गांवों और टोलों तक विकास की पहुंच सुनिश्चित कराना नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा कि वैशाली समेत पूरे बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हमारे नेता ने जो किया है और जो कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद देने या आभार प्रकट करने के लिए हर शब्द छोटे पड़ जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version