Valentine Week: आज टेडी देकर प्यार का इजहार करेंगे प्रेमी, जानें प्रॉमिस डे से फिलिंग डे तक वेलेंटाइन वीक
Valentine Week: वेलेंटाइन वीक के पहले दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोई सुंदर का खिलौना देते हैं. जो उनके गैर-मौजूदगी में भी उनके होने का अहसास दिलाती है.
Valentine Week: वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन सोमवार को टेडी डे मनाया जाएगा. प्रेमी टेडी देकर प्यार का इजहार करेंगे. पटना बाजार में टेडी बियर की डिमांड बढ़ गयी है. आजकल टेडी बच्चों से लेकर टीन एजर्स तक में बहुत पसंद किया जा रहा है. खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है. इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडी बीयर सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है. इसके अलावा, अगर आपको अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है.
उन्हें महसूस करायें अपना प्यार
प्यार का इजहार तो हो गया, लेकिन नये-नये प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है. जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है. ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का एहसास आपके साथी तक पहुंचाने का एक अच्छा साधन हो सकता है. इसीलिए वेलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने किसी खास को टेडी गिफ्ट कर उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं. अगर आप भी कहना चाहते हैं किसी से अपने दिल की बात या करना चाहते हैं किसी को खुश या फिर मनाना चाहते हैं अपनी रुठी हुई हमदम को, तब देर किस बात की? टेडी डे पर खरीदिए एक प्यारा सा टेडी और मना लीजिए उन्हें और कह डालिए अपने दिल की सारी बात.
आपके साथ होने का एहसास
इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोई सुंदर का खिलौना देते हैं. जो उनके गैर-मौजूदगी में भी उनके होने का अहसास दिलाती है. जरूरी नहीं आप हमेशा अपने प्यार के साथ रहो, लेकिन आपकी गैरमौजूदगी में भी आपका एहसास दिला सकता है एक प्यारा सा टेडी. यह दिन महिलाओं के लिए खासा उत्साहजनक होता है.
प्यार का पैगाम देगा टेडी
इस दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसे ढेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं, जैसे दिल के आकार का तकिया या स्टफ हर्ट, टेडी, प्यार का पैगाम देता टेडी आदि. आप भी ऐसा ही कोई गिफ्ट खरीदिए और अपने साथी को दीजिए. ताकि आपके ना होने पर वह उस टेडी से अपने दिल की बातें शेयर कर सके.
Also Read: NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी की नई व्यवस्था, समान अंक वालों की रैंक तय करेगी समिति
पांच इंच से लेकर पांच फुट तक के टेडी
मार्केट में टेडी डे अवसर पर एक से बढ़ एक डिजाइन की टेडी मिल रहा है. ऐसे में कोई कोई बड़े साइज की टेडी खरीद रहा है, तो कोई छोटे साइज का. इसलिए लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए मार्केट में पांच इंच से लेकर पांच फुट तक की टेडी की बिक्री जोर-शोर से हो रही है. नये जमाने में टेडी बियर के बनावट में भी कई तरह के बदलाव आये हैं. इसलिए लोग टेडी बियर के अलावा टेडी बुके खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसमें एक से बढ़ कर एक टेडी बियर के कलेक्शन हैं. इन सभी छोटे साइज के टेडी वियर के एक फ्लास्क में सजाया गया है. वहीं दूसरी ओर लोग बड़े से बड़े साइज की टेडी खरीद रहे हैं.
बाजार में टेडी बियर की बढ़ी डिमांड
- टेडी बियर 50 रुपये से लेकर 6 हजार
- टेडी बुके 400 रुपये से 1500
- टेडी चॉकलेट 600 रुपये से दो हजार
- टेडी विथ ट्वायज एंड एनिमल्स 500 रुपये से लेकर 2500
- टेडी इन हर्ट शेप 250 रुपये से 1200
- म्यूजिकल टेडी 300 रुपये से 1500
- 10 फरवरी-टेडी डे
- 11 फरवरी-प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी-किस डे
- 13 फरवरी-हग डे
- 14 फरवरी वेलेंटाइन डे
- 15 फरवरी-स्लैप डे
- 16 फरवरी – किक डे
- 17 फरवरी – परफ्यूम डे
- 18 फरवरी – फिलिंग डे
- 19 फरवरी – मिसिंग डे