मटुकनाथ ने बताई जूली से जुड़ी वेस्टइंडीज की कहानी, पढ़िए कहां और किसके साथ रहती है
Valentine Week जूली अब भारत में नहीं रहना चाहती है. मटुकनाथ चौधरी का कहना है कि उसने भारत आने से मना कर दिया है. मटुकनाथ चौधरी ने जूली को लेकर बताया कि वो इन दिनों क्या कर रही है और कहां रह रही है.
Valentine Week वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इस वीक में बिहार के मटुकनाथ-जूली की लव स्टोरी की चर्चा जरुरी है.‘लव गुरु’ के नाम से मशहूर मटुकनाथ चौधरी. मटुकनाथ चौधरी ने जूली से शादी करने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस प्रेम कहानी की शुरू में तो काफी आलोचना हुई, लेकिन कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. इसके बाद इस प्रेम कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी.
मटुकनाथ चौधरी से जूली 30 साल छोटी थी. वर्ष 2006 में पटना के बीएन कॉलेज के प्रोफेसर मटुकनाथ ने 65 साल की उम्र में 30 साल छोटी छात्रा जूली के साथ अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार किया था. हालांकि, इसके कुछ दिनों के बाद वो पटना से बाहर चली गई. बीच-बीच में उसके बीमार होने की भी सूचना मिलती रही.
इस बीच वर्ष 2014 में जूली के वेस्ट इंडीज जाने की भी खबर आयी. फिर भारत वापस लौट कर नहीं आई. आखिर जूली वेस्ट इंडीज से वापस क्यों गई और लौटकर क्यों नहीं आई. इस पर एक प्राइवेट टीवी चैनल के साथ बातचीत में मटुकनाथ चौधरी ने अब जवाब दिया है.
मटुकनाथ चौधरी ने प्राइवेट न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि जूली अभी वेस्ट इंडीज में रह रही है. मैंने सात साल पहले जूली को वेस्ट इंडीज से भारत लाने की कोशिश की थी. लेकिन, उसने आने से इंकार कर दिया.मटुकनाथ कहते हैं कि 2018 में मैंने रिटायर किया. इसके कुछ साल बाद मेरे पास जूली का कॉल आया था.
उसने भारत लौटने की इच्छा व्यक्त किया था. इसके बाद जूली को लेने वेस्ट इंडीज भी गए. जूली तब वापस लाने के लिए तैयार हो गई थी. हम दोनों ने फ्लाइट का टिकट भी बुक करा लिया था.लेकिन कोरोना के कारण फ्लाइट कैंसिल हो गई.
उन्होंने कहा कि इसको बाद मैं वहां खुद साढ़े चार महीने तक रहा. लेकिन, जूली भारत वापस आने से मना कर दिया. दरअसल, वह भारत नहीं आना चाहती है. अब वहां वो एक भारतीय मूल के संन्यासी के संरक्षण में अध्यात्मिक कार्य कर रही है. जूली ने कुछ किताबें भी लिखी हैं, जिन्हें मैं प्रकाशित करवाना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें.. नमो भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने कही बड़ी बात, इस दिन से मुजफ्फरपुर से पटना तक चलेगी ट्रेन