कसबा नगर परिषद के वार्ड तीन के बरेटा में पंचायत के बाद 57 साल के प्रेमी और 48 साल की प्रेमिका की शादी करा दी गयी. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के नाती-पोते से भरा-पूरा परिवार है. हालांकि इस फैसले से पहले दोनों के बेटे-बहू समेत पूरे परिवार ने जमकर विरोध किया. यहां तक कि घर से निकाल दिये जाने की धमकी भी दी. पर दोनों ने कहा कि वे दूसरी जगह अपना आशियाना बसा लेंगे.
इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी पर मुहर लगा दी. इस संबंध में नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या तीन के पार्षद संजीव कुमार यादव ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग तीन वर्षों चल रहा था. एक दिन पहले दोनों को लोगों ने एक साथ पकड़ लिया था. इस कारण सोमवार को एक पंचायत की गयी. पंचायत के बाद प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवा दी गयी. जानकारी के अनुसार, प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका संझली देवी तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे.
रविवार को दोनों को एक साथ देख परिजन आक्रोशित हो गये. इस मसले पर सोमवार को पंचायत बुलायी गयी. पंचों ने प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि दोनों के परिजनों ने इस शादी का पुरजोर विरोध किया. आखिर में प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद उनकी शादी करवा दी गयी.