तेज रफ्तार वैन बाइक पर पलटी दूल्हे के भाई की मौत, बहनोई जख्मी

patna news: पटना सिटी. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे पिकअप वैन पटल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:18 AM

पटना सिटी. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे पिकअप वैन पटल गया. हादसे में वैन के साथ किनारे चल रहे बाइक चला रहे खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और सवार बहनोई पीरदमरिया निवासी रवि के साथ बाइक से सिटी के मारूफगंज और खाजेकलां से आतिशबाजी और शादी से जुड़ी खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे.

बताया जाता है कि सूरज के छोटे भाई दीपक की बारात खुसरूपुर से जहानाबाद के लिए निकलने वाली थी. इसी दौरान वैन पलटने से दब गया. जिसमें सूरज की मृत्यु हो गयी. जबकि सवार बहनोई 22 वर्षीय रवि कुमार दब कर जख्मी हो गया.

घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास सोनावां पुल से थोड़ा आगे फोरलेन पर घटी है. यातायात व दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी को एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसा के बाद वहां पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन वनवे हो गया. जिससे जाम की स्थिति बनी.

सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन से पलटे पिकअप को हटाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. वाहन का चालक वाहन छोड़ फरार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार पिकअप अचानक पलट गया.

जिससे बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और बाइक के साथ दब गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है.

जहानाबाद जानी थी बारात, सजायी गयी थी कार

परिजनों ने बताया कि छोटे भाई दीपक की शादी थी. इसी वजह से बड़ा भाई सूरज बहनोई रवि के साथ पटाखा और शादी से जुड़े कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए खुसरूपुर से पटना आया था. यहां से खरीदारी कर दोनों बाइक से लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया.

परिजनों की मानें तो जहानाबाद बारात जानी थी. इसके लिए कार भी सजायी गयी था. परिवार वालों को दोनों के वापस आने का इंतजार था. इसी बीच परिजनों को हादसे की खबर मिली. हादसे के बाद शादी के घर मातम पसर गया. मुहल्ले में सन्नाटा छा गया. उधर, जहानाबाद में लड़की के घर भी मातम छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version