Patna से Delhi चलेगी वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस, जानें गाड़ी संख्या, रूट-टाइमिंग और सबकुछ

Vande Bharat: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. त्योहारी सीजन में इंडियन रेलवे ने वंदेभारत और तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है.

By Paritosh Shahi | October 15, 2024 5:55 PM
an image

Patna: बिहार आने वाली ट्रेनों में दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु इंडियन रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत और तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. पटना और नयी दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 02252/02251 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02250/02249 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसी क्रम में डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नयी दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

Patna से delhi चलेगी वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस, जानें गाड़ी संख्या, रूट-टाइमिंग और सबकुछ 3

30 अक्टूबर से चलेगी वंदेभारत स्पेशल

02252 नयी दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल : 30 अक्तूबर, 01, 03 व 06 नवंबर को नयी दिल्ली से 08:25 बजे खुल 20.00 बजे पटना पहुंचेगी.
02251 पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस : 31 अक्तूबर, 02, 04 व 07 नवंबर को पटना से 07:30 बजे खुल 19:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा रुकेगी.

Patna से delhi चलेगी वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस, जानें गाड़ी संख्या, रूट-टाइमिंग और सबकुछ 4


नयी दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

02248 नयी दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : नयी दिल्ली से 29 व 31 अक्तूबर और 02 व 05 नवंबर को 08:25 बजे खुल उसी दिन 20.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
02247 पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 30 अक्तूबर और 01, 03 व 06 नवंबर को पटना से 07:30 बजे खुलकर उसी दिन 19:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा रुकेगी.
02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 24 व 31 अक्तूबर को दिल्ली से 23.55 खुल अगले दिन 16:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल : पटना से 25 अक्तूबर, 01 नवंबर को पटना से 17:50 बजे खुल 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा व दानापुर में रुकेगी.

नयी दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल

04054 नयी दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल : 27 व 30 अक्तूबर और 02 व 05 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 11:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
04053 बरौनी-नयी दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल : 28 व 31 अक्तूबर और 03 व 06 नवंबर को बरौनी से 12:30 बजे खुल 09:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
04052 नयी दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल : 26, 29 अक्तूबर और 01 व 04 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 15:40 बजे जयनगर पहुंचेगी.
04051 जयनगर-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल : 27 व 30 अक्तूबर, 02 व 05 नवंबर को जयनगर से 18:00 बजे खुल 18:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: Gaya से सप्ताह में दो दिन चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन, जानें समय-रूट और तिथि

Bihar Land Survey: ऑनलाइन मिलेगी खतियान की नकल, सिर्फ इतना रुपये देना होगा प्रति कॉपी शुल्क

Exit mobile version