बुकिंग शुरू होते ही वंदेभारत व तेजस स्पेशल की सीटें फुल

मंगलवार को बुकिंग शुरू होते ही ट्रेन नंबर 02248 नयी दिल्ली पटना तेजस स्पेशल और ट्रेन नंबर 02252 वंदेभारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें भर गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:14 PM

पटना . दीवाली व छठ त्योहार के चलते कई ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. आलम यह है कि अब स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें फुल होने लगी हैं. यही वजह है कि मंगलवार को बुकिंग शुरू होते ही ट्रेन नंबर 02248 नयी दिल्ली पटना तेजस स्पेशल और ट्रेन नंबर 02252 वंदेभारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें भर गयी हैं. दिल्ली से पटना आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास में तो 30 अक्टूबर और तीन नवंबर को नो रूम हो गया है. जबकि एसी चेयर कार में 30 अक्तूबर को 136, 1 नवंबर को 55 और तीन नवंबर को 136 वेटिंग चल रही है. इसी तरह तेजस राजधानी में 29 अक्तूबर को 51, 31 अक्तूबर को 50 और दो नवंबर को 72 वेटिंग चल रही है. इस ट्रेन में पांच नवंबर को सिर्फ 46 सीटें खाली हैं. इतना ही नहीं पटना जंक्शन व दानापुर स्टेशन आने वाली संपूर्णक्रांति, पुणे दानापुर, एलटीटी पाटलित्र और संघमित्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में स्लीपर टिकट की 250 तक वेटिंग चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version