25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express से 6 घंटे में पूरी होगी पटना से लखनऊ का सफर, जानें जलपाईगुड़ी से कितना लगेगा समय

Vande Bharat Express गाड़ी संख्या 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत पटना जंक्शन सुबह 9:42 बजे खुली और चार बजे गोमती नगर पहुंची.

Vande Bharat Express प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से पटना लखनऊ व न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखायी. ट्रेन नंबर 22345 पटना गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 22233 न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को रवाना किया गया.

Also Read Vande Bharat Express: सात घंटे में पूरी होगी पटना टू न्यू जलपाईगुड़ी का सफर, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

मंगलवार से ये दोनों ट्रेनें पटना जंक्शन से शुरू हो गयीं. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सुबह 9:42 बजे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, डीआरएम जेके चौधरी आदि कई लोगों ने ट्रेन को रवाना किया. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि भारत विकास की ओर बढ़ रहा है. हम पूरी दुनिया में आधुनिक तकनीक विकसित करने के रूप में पहचाने जा रहे हैं.

पटना से लखनऊ 6 घंटे में

गाड़ी संख्या 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत पटना जंक्शन सुबह 9:42 बजे खुली इसके बाद सुबह 10.17 बजे आरा जंक्शन पहुंची. यहां बीजेपी सांसद आरके सिंह ने वंदेभारत में बैठे सभी लोगों का स्वागत किया. यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद सुबह 11:03 बजे बक्सर पहुंची. यहां 6 मिनट ट्रेन रुकी. इसके बाद दिलदार नगर जंक्शन पर सुबह 11:35 बजे पहुंची. यहां से 11:38 में ही खुल गयी. इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन दोपहर 12:14 बजे पहुंची. यहां भी भव्य स्वागत किया गया. चार बजे गोमती नगर पहुंची. इस बीच ट्रेन की अधिकतम स्पीड करीब 129 किलो मीटर प्रति घंटे रही. वापसी में गाड़ी संख्या 22346 बनकर गोमती नगर से पटना के लिए वंदे भारत खुली.

नये फीचर्स से लैस दोनों वंदे भारत ट्रेन
पटना से लखनऊ व न्यू जलपाइगुड़ी वंदेभारत कई सुविधाओं से लैस है. जैसे ऑनबोर्ड वाइ-फाइ इन्फोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान इंटीरियर, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, व्यक्तिगत स्पर्श-आधारित रीडिंग लाइट और रोलर ब्लाइंड. इसमें रोगाणु-मुक्त हवा की सप्लाइ के लिए यूवी लैंप के के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग प्रणाली है. शौचालय की लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वाट किया गया है. सभी कोच को वातानुकूल होने के साथ ही टच लाइट व स्पीकर लगे हैं. वहीं, स्क्रीन में ट्रेन की रफ्तार और आगामी स्टेशन के आने व दूरी की जानकारी दी जाती है. साथ ही, ट्रेन में एक्सक्यूटिव क्लास व चेयर कार कोच हैं.

पटना जंक्शन पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत
ट्रेन नंबर 22233 न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदेभारत मंगलवार को सुबह 9:42 बजे खुल कर शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची. ट्रेन के स्वागत में पहले से ही दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र समेत कई रेल अधिकारी अधिकारी मौजूद थे. यह ट्रेन 14 मार्च से नियमित रूप से रवाना होगी. दोनों ट्रेनों में आठ कोच हैं, जिनमें एक साथ करीब 576 यात्री सफर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें