Vande Bharat Express: रेल मंत्री ने गोरखपुर और बेतिया को दी बड़ी सौगात, जानें कब से दौड़ेगी वंदेभारत
Railway Minister Ashwini Vaishnav ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक की रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 4553 करोड़ की राशि स्वीकृत किया है
Vande Bharat Express गोरखपुर से बेतिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगा. केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ संजय जयसवाल के आग्रह पर इस बात की मुजफ्फरपुर में घोषणा किया. इस ट्रेन के अगले तीन-चार माह में नयी रैक आने के साथ ही आरंभ हो जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में पूरे देश में रेलवे का अमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं. ताकि भारत का भविष्य बना रहे हैं. इसी का एक नमूना देश में रेलवे की आधारभूत संरचना में विकास है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि बिहार एक विकसित राज्य बने.वह रविवार को बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के समपार संख्या 2 पर छावनी में 103.36 करोड़ से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने सभा में आयीं महिलाओं से रिमोट दबवाकर ओवरब्रिज का उद्घाटन कराया. सांसद डॉ संजय जायसवाल के अनुरोध पर गोरखपुर से पटना वाया बेतिया वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की.
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि आज से दस वर्ष पहले जहां बिहार को रेलवे के विकास के लिए 1132 करोड़ मिलते थे, अब बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गया है. बिहार में रेलवे के विकास के लिए कुल परियोजनाओं पर 95 हजार 566 करोड़ की योजना है. इसके तहत रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन, रेलवे का दोहरीकरण आदि शामिल है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक की रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 4553 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसका भी कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 2014 के बाद 1832 किलोमीटर रेलवे ट्रेक का निर्माण किया गया, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे देश में संपूर्ण रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण कर लिया गया है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी नई रेल लाइन के विस्तार की योजना है. इसपर कार्य किया जा रहा है. सभा को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह, डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
दिल्ली में मिली जीत, अब बिहार की बारी
रेल मंत्री ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी का इजहार किया. इशारों में ही जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए मंच से 8 फरवरी का जिक्र किया. कहा कि कल क्या हुआ था, भीड़ से आवाज आयी- दिल्ली फतह. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेवारी है. केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार में डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें.. Vande Bharat Express: बिहार में शुरू होने वाली है पहली स्लीपर वंदे भारत, जानें लोकल पैसेंजरों को क्या मिलेगा लाभ