Vande Bharat News: रांची से पटना आ रही वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, खिड़की के शीशे टूटे

Vande Bharat News: वन्दे भारत देश के हाई स्पीड ट्रेनों में से एक है. आये दिन वन्दे भारत पर पथराव की खबर हमारे सामने आ रही है . गुरुवार को रांची से पटना के लिये आ रही वन्दे भारत पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका.

By Anshuman Parashar | September 5, 2024 6:33 PM
an image

Vande Bharat News: वन्दे भारत देश के हाई स्पीड ट्रेनों में से एक है. आये दिन वन्दे भारत पर पथराव की खबर हमारे सामने आ रही है . गुरुवार को रांची से पटना के लिये आ रही वन्दे भारत पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका. इस हमले से ट्रेन की कोच नंबर E-1 के शीशे बुरी तरह से टूट गया है . यह घटना तब घटी जब वन्दे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए आ रही थी . 

ट्रेन नम्बर 22350 पर हमला

यह घटना झारखंड के हजारीबाग के एक ग्रामीण क्षेत्र के पास हुआ जहां ट्रेन अक्सर धीमी गति से गुजरती है . घटना गुरुवार को राँची पटना वन्दे भारत गाड़ी संख्या 22350 पर कुछ आयात लोगों ने पत्थर फेंका जिसे ट्रेन के कोच E-1 की सीट नंबर 5 और 6 का शीशा बुरी तरह से टूट गया . इस घटना के बाद यात्री सहम गये . रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है . 

Also Read: बेतिया में भालू का आतंक, शौच गए युवक पर किया हमला

रेलवे प्रशासन जांच में जुटी

वन्दे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और हाई स्पीड के लिए जाना जाता है , अब उसके सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूटने से यात्रियों के मन में डर बैठ गया है . फ़िलहाल , रेलवे प्रशासन द्वारा जांच जारी है और उम्मीद है कि आरोपियों को इसकी सजा मिलेगी. 

ये भी देखें : Monkey Pox Virus को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्टों पर डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

Exit mobile version