18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

भारतीय रेल मे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन और नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार में घर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 8

दुर्गा पूजा बीतने के बाद अब सभी दीपावली और छठ महापर्व की तैयारी जुट गये है. दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से अपने घर पूर्वांचल और बिहार आने वाले लोग ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ट्रेनों की सभी सीटें फुल है और वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. यात्रियों को किसी भी सूरत में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन और नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार में घर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. राजधानी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से तो वंदे भारत स्पेशल का परिचालन 11 नवंबर से होगा.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 9

दिल्ली-पटना रेल मार्ग पर पहले बार वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन को नई दिल्ली से पटना आने में 12 घंटे से भी कम का वक्त लगेगा. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 10

नई दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को सुबह 07.25 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 7.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. दिल्ली से खुलने के बाद यह ट्रेन दोपहर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.08 बजे प्रयागराज, शाम 3.50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, शाम 5.15 बजे बक्सर एवं शाम छह बजे आरा में रुकते हुए पटना पहुंचेगी.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 11

पटना से नई दिल्ली के लिए गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवम्बर को सुबह 07.30 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. पटना से खुलने के बाद ट्रेन सुबह 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.10 बजे प्रयागराज, दोपहर 2.28 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन नई दिल्ली पहुंचेगी.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 12

नई दिल्ली-पटना रेल मार्ग पर राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे. इस ट्रेन को भी पटना से दिल्ली की दूरी तय करने में लगभग 12 घंटे का समय लगेगा.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 13

नई दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को किया जाएगा. यह ट्रेन शाम 7.10 बजे खुलकर रात 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए सुबह 07.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Undefined
दिवाली-छठ में घर जाना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन और स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 14

पटना से नई दिल्ली के लिए गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को किया जाएगा. यह ट्रेन पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन रात 9.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

Also Read: दिवाली-छठ में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चला रही 60 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी बढ़ाए गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें