Patna news : अब हर रोज चेतना सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा
सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होने वाले चेतना सत्र के बाद पांच से 10 मिनट का अतिरिक्त विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा
संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होने वाले चेतना सत्र के बाद पांच से 10 मिनट का अतिरिक्त विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा. इसके लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीइआरटी) द्वारा तैयारी की जा रही है. इसके हर दिन के लि, अलग विषय निर्धारित किया जा रहा है. इस चेतना सत्र के बाद सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए क्या कदम उठाएं, इसके बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही आग लगने पर क्या करें, विशेष दिवस के बारे में बच्चों को बताना, स्कूल, घर और बाहर में बड़ों का आदर करना जैसे विषय तैयार किये जा रहे हैं. इन विषयों में शिक्षक बच्चों को जानकारी देंगे.पटना जिले में शुरू हुआ कार्यक्रम
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एससीइआरटी चेतना सत्र के लिए मेटेरियल तैयार कर रहा है. इससे पहले पटना जिले में इस पर काम शुरू भी कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय में बनाये गये अध्ययन अनुश्रवण कोषांग द्वारा प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक सप्ताह की कार्ययोजना स्कूलों को उपलब्ध करा दी गयी है. इसे अमल में लाना शुरू कर दिया गया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रति दिन फोटो और वीडियो के साथ रिपोर्ट भी भेज रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है