कैंपस : वस्तानिया परीक्षा का रिजल्ट जारी, ग्रेड लिस्ट व मूल प्रति देने की प्रक्रिया हुई शुरू

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से वस्तानिया परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:58 PM

संवाददाता, पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से वस्तानिया परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, ग्रेड लिस्ट की मूल प्रति उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी रजिस्टर्ड मदरसों के प्रधान मौलवियों को सूचित किया गया है कि विभिन्न प्रखंडों के लिए जारी की गयी तिथि में उपस्थित होकर दस्तावेज प्राप्त कर लें. इसके साथ ही वर्ग वस्तानिया, फौकानिया और मौलवी से संबंधित पाठ्यपुस्तकें मदसा बोर्ड के कार्यालय से प्राप्त कर लें. दरभंगा प्रमंडल के लिये एक जुलाई, तिरहुत प्रमंडल का दो जुलाई और अन्य प्रमंडल के विद्यार्थियों का दस्तावेज और पाठ्यपुस्तकें तीन जुलाई को दी जायेंगी. इसके अलावा पूर्णिया प्रमंडल में एक जुलाई, भागलपुर प्रमंडल में दो जुलाई और कोसी प्रमंडल में तीन जुलाई को प्रमाणपत्र व संबंधित अभिलेख दिया जायेगा. मदरसा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो नूर इस्लाम और सचिव अब्दुस सलाम अंसारी ने सभी मदरसों के प्रधान मौलवियों को सूचित करते हुये कहा है कि कक्षा एक से 12वीं तक की किताबें उपलब्ध है. सभी मदरसों की ओर से पुस्तक की एक सेट खरीदना अनिवार्य है. वर्ग वस्तानिया के लिये एक सेट पुस्तकों का मूल्य 3039 रुपये, वर्ग फौकानिया तक के पुस्तकों का मूल्य 5381 रुपये और मौलवियों तक के पुस्तकों का मूल्य 8934 रुपये निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version