22 फरवरी से शुरू होगी वस्तानिया की परीक्षा

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से वस्तानिया (आठवीं बोर्ड) की परीक्षा 22 से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:16 AM

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से वस्तानिया (आठवीं बोर्ड) की परीक्षा 22 से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा एससीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कुल 100 अंकों की होगी. इसमें 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव, 30 नंबर के लघुउत्तरीय और 40 नवंबर के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा. 17 फरवरी से विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जायेगा. परीक्षा कार्यक्रम तिथि – प्रथम पाली- दूसरी पाली 22 फरवरी -दिनायत -अरबी 23 फरवरी -उर्दू-अंग्रेजी 24 फरवरी-हिंदी-फारसी 25 फरवरी- गणित-समाज अध्ययन 26 फरवरी-विज्ञान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version