Vegetable Shop: अब सब्जी दुकान खोलेगी नीतीश सरकार, सहकारिता विभाग का पूरा प्लान तैयार

Vegetable Shop: नीतीश कुमार की सरकार सब्जी की आर्गेनिक खेती करनेवाले किसानों को मदद करेगी. उनके उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाएगा.

By Ashish Jha | August 19, 2024 11:04 AM
an image

Vegetable Shop: पटना. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता विभाग सुधा के तर्ज पर राज्यभर में सस्ती सब्जियों के 15 बूथ खोलेगा. पटना में सूचना भवन में भी एक बूथ खोला जायेगा. साथ ही नीतीश कुमार की सरकार सब्जी की आर्गेनिक खेती करनेवाले किसानों को मदद करेगी. उनके उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाएगा. बिहार में सब्जियों की घटते पैदावार और खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी को देखते हुए सहकारिता विभाग ने नयी योजना बनाई है.

15 बूथों से होगी योजना की शुरुआत

विभाग ने आर्गेनिक तरकारी बेचने के लिए सब्जी बूथ खोलने का निर्णय लिया है. पहले चरण में ट्रायल के तौर पर राजधानी पटना सहित प्रमुख शहरों में पंद्रह बूथ खोले जाएंगे. इन दुकानों में बिक्री बढ़ने पर सब्जी बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी. सहकारी संघों के जरिए सब्जी बूथों पर तरकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि सचिवालय और अन्य 15 इलाकों में सब्जी बूथ खोलने की योजना है. जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

किसानों को मिलेगा बाजार

उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है. इसी के तहत विभाग ने भी आर्गेनिक सब्जी की बिक्री को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. दरअसल, आर्गेनिक सब्जी के उत्पादन में लागत अधिक लगती है. ऐसे में इसका दाम अधिक होता है, जबकि खुले बाजार में कम कीमत की सब्जी उपलब्ध रहती है. इसलिए इसे बेचने के लिए किसानों को स्थानीय स्तर पर बाजार नहीं मिल पाता है. उन्हें कम कीमत पर ही उत्पाद बेच पड़ता है.
सब्जी बूथों के जरिए किसानों को आर्गेनिक तरकारी के उचित दाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

बिहार के कितने जिले में हैं सहकारी समितियां

वर्तमान में राज्य के 20 जिलों के 300 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी सहकारी समितियां गठित हैं. करीब 41 हजार इसके सदस्य बन चुके हैं. सरकार की योजना सभी जिलों में इसका विस्तार करने की है. इसे देखते हुए सहकारिता विभाग अभी से ही इसके लिए बाजार विकसित करने की तैयारी कर रहा है. सब्जी बूथ उसी दिशा में एक कदम है. वर्तमान मेंऑनलाइन सब्जी बेची जा रही है. तरकारी मार्ट से लोग सब्जी खरीद सकते हैं. मार्ट से कई होटल, इस्कॉन मंदिर जैसी संस्थाएं सब्जी खरीद रही हैं. सामान्य दिनों में तरकारी मार्ट के जरिए रोजाना 75 हजार से एक लाख रुपये तक की सब्जी बिक रही है. वेजफेड के जरिए वर्ष 2019 सेअब तक 74251 टन सब्जी बेचकर 130 करोड़ रुपयेसेअधिक का टर्नओवर हुआ है.

Exit mobile version