Patna : सब्जी विक्रेता की गला दबाकर हत्या, महेंद्रू घाट पर फेंका शव

बदमाशों ने अंटा घाट पर सब्जी बेचनेवाले मिथिलेश उर्फ लाला की गमछी से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को महेंद्रू घाट पर फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:05 AM

संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाने के महेंद्रू घाट के पिलर नंबर 20 के पास सोमवार को एक सब्जी विक्रेता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मिथिलेश उर्फ लाला के रूप में हुई है, जो अंटा घाट पर सब्जी बेचता था. वह परिवार के साथ दलदली स्थित किराये के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि उसकी गमछा से गला दबाकर हत्या की गयी है और उसके शव को महेंद्रू घाट के पास फेंक दिया. थानेदार ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं, परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस ने भी हत्या की आशंका मान कर तुरंत एफएसएल की टीम को बुला लिया और टीम ने जांच शुरू कर दी़ परिजनों के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

घर लौटते वक्त चार लड़के ले गये थे अपने साथ

बहन सोनी देवी ने बताया कि सब्जी बेच जब घर लौट रहे थे, तभी चार लड़के वहां से मेरे भाई और मेरे बेटे को अपने साथ ले गये. मुझे लगा कि दोस्त होंगे, लेकिन इसके बाद मेरा बेटा तो लौट गया और वह नहीं आये. काफी देर होने के बाद भी जब भाई घर नहीं पहुंचे, तो मैंने गांधी मैदान थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ. बाद में सुबह पता चला कि महेंद्रू घाट के पास एक युवक का शव पड़ा है, जाकर देखा तो मिथिलेश का शव था.

घटनास्थल पर बाइक के चक्के का निशान और कपड़े का टुकड़ा मिला

घटनास्थल के पास एक बाइक के चक्के का निशान था, जो काफी दूर तक था. वहीं, पास में कपड़े का एक टुकड़ा, चप्पल व गमछा मिलने की भी बात सामने आयी है. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किये. पुलिस को शक है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि नशीले पदार्थ को लेकर हुए विवाद में हत्या की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version