18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा, चालान नहीं भरने पर गाड़ी होगी ब्लैक लिस्टेड

Traffic Challan: बिहार में परिवहन विभाग यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर काफी सख्त है. विभाग ने अब निर्देश दिया है कि अगर 90 दिनों के अंदर यातायात नियम तोड़ने पर लगाया गया जुर्माना नहीं भरा जाता है तो रिमाइंडर भेजा जाए और इसके बाद भी चालान की राशि जमा नहीं की जाती है तो वाहन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा.

Traffic Challan: बिहार में यातायात नियमों को तोड़ने पर कटे चालान को 90 दिनों के भीतर जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर चालकों को रिमाइंडर आयेगा. उसके बाद संबंधित गाड़ी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. परिवहन अधिकारियों ने कहा है कि गाड़ी ब्लैक लिस्टेड होने के बाद उस गाड़ी का फिटनेस, प्रदूषण, ऑनरशिप ट्रांसफर आदि कुछ भी वाहन मालिक नहीं करा पायेंगे. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि चालान कटने के बाद भी लोग छह माह एवं एक साल तक गाड़ी का जुर्माना नहीं भर रहे हैं. इस सुस्ती को देखते हुए विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ऐसी गाड़ियों को हर जिले में ब्लैक लिस्टेड करें, ताकि इन गाड़ियों का कोई भी पेपर अपडेट नहीं हो सकें.

राज्य भर में जल्द लगाया जायेगा 350 एएनपीआर कैमरा

परिवहन विभाग ने बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी, मुजफ़्फ़रपुर स्मार्ट सिटी व भागलपुर स्मार्ट सिटी में भी एएनपीआर कैमरा लगाया है. विभाग के मुताबिक राज्य में अगले वर्ष अप्रैल तक 350 से अधिक कैमरा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर जिलों को निर्देश दिया गया है कि कहां पर एएनपीआर कैमरा लगाने की जरूरत है. उसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजे.

लोगों को पहुंचने लगा ई-चालान का मैसेज

नयी व्यवस्था के बाद लोगों को यातायात नियमों को तोड़ने के बाद जब उनके मोबाइल पर मैसेज आता है, तो वाहन मालिक को मालूम होता है कि उनका चालान कटा है. विभाग के अनुसार कैमरे के जरिए ई- चालान काटे जाने की व्यवस्था की निगरानी के लिए गांधी मैदान के पास कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है. यहां राजधानी के विभिन्न इलाकों में लगे कैमरों से यातायात व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा सकती है. इन कैमराें के जरिए हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाने, ट्रैफिक सिग्नल या स्पाट लाइट का उल्लंघन करने, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइड आदि पर ई-चालान काटा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: मोतिहारी में स्मार्ट मीटर के बावजूद डेढ़ लाख की बिजली चोरी, JE ने दर्ज कराई FIR

यहां लगाया जा रहा है एएनपीआर कैमरा

पटना में चिरैयाटाड़ चौधरी पेट्रोल पंप, आरएन सिंह मोड़, राजा पुल, भूतनाथ रोड, दिनकर मोड़, गायघाट, पहाड़ी, दीदारगंज मोड़, जीरो माइल, 90 फीट सड़क, दशरथा मोड़, एम्स गोलंबर, खगौल मोड़, पटेल भवन, आइपीएस मेस मोड़, आरा गोलंबर, जेपी सेतु, शिवाला मोड़, रूपसपुर पुल, कदमकुआं, एनआइटी मोड़, अटल पथ पर आर ब्लाक के पास, दीदारगंज चेकपोस्ट, अटलपथ पर सचिवालय मोड़ के पास, दीघा-सोनपुर पुल के पास, आयुक्त कार्यालय, अटलपथ गोलंबर, एलसीटी घाट सहित पटना के बाहरी इलकों में कैमरा लगाया जायेगा. इसको लेकर तेजी से सभी जगहों पर काम शुरू कर दिया गया है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें