बालू-गिट्टी लदी गाड़ियों से अब नहीं लगेगा जाम
राज्य में बालू और गिट्टी लदी गाड़ियों की वजह से पुलों और सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा.
संवाददाता, पटना राज्य में बालू और गिट्टी लदी गाड़ियों की वजह से पुलों और सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा. इसे लेकर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. बहुत जल्द बेहतर व्यवस्था लागू होगी. इसके तहत जरूरत पड़ने पर अलग सड़क की व्यवस्था की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है. यह जानकारी गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में दी. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव व निदेशक मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दिनों बाबू वीर कुंवर सिंह सेतु सहित कई पुलों और सड़कों पर बालू और गिट्टी लदे वाहनों की वजह से लगातार शिकायत मिलने पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कई विभागों के आला अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जाम से छुटकारा के उपायों पर चर्चा हुई. इसके तहत पहले उपाय के तौर पर बालू और गिट्टी लदे वाहनों को एक साथ चालान जारी नहीं करने और क्रमबद्ध तरीके से चालान जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बालू और गिट्टी लदे वाहनों को गुजरने के लिए अलग सड़क की व्यवस्था की जायेगी. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में बालू लदे वाहनों में ओवरलोडिंग बंद है. ओवरलोडिंग रोकने के लिए विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की है. अलग-अलग प्रकार के वाहन पकड़े जाने पर अलग-अलग जुर्माना लगाने का नियम लागू है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खान एवं भूतत्व विभाग का लक्ष्य 3500 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का है. इसमें से नवंबर 2024 तक 1718 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है , जबकि नवंबर तक का लक्ष्य 1050 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है