Patna News : घंटों जाम में फंसी रहीं गाड़ियां, स्कूली बच्चे भी दिखे परेशान

शहर में जाम से फ्लाइओवरों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. सबसे अधिक समस्या चिरैयाटांड़, गांधी मैदान फ्लाइओवर, जीपीओ, आर ब्लॉक और गर्दनीबाग फ्लाइओवर पर रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:34 AM

संवाददाता, पटना : पटना में महाजाम के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सोमवार को करगिल चौक समेत सड़क के अलग-अलग हिस्सों पर घंटों ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया. जाम की स्थिति ऐसी कि जो गाड़ी जहां थी, बस वहीं खड़ी हुई थी. करगिल चौक के अलावा शहर के फ्लाइओवरों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. सबसे अधिक समस्या चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर, गांधी मैदान फ्लाइओवर, जीपीओ, आर ब्लॉक और गर्दनीबाग फ्लाइओवर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.एंबुलेंस के अलावा अधिकारियों की भी गाड़ियां फंसी रहीं. छुट्टी होने के बाद दर्जनों स्कूल बसें गांधी मैदान के इलाके में जाम में फंसी रहीं. हालांकि, दो घंटे तक भीषण जाम के बाद ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखायी दी.

सिटी के इलाकों में दिखा जाम का असर

पटना सिटी के मालसलामी, मारूफगंज, हाजीगंज, मच्छरहट्टा, गुरहट्टा, खाजेकला, पश्चिम दरवाजा से लेकर गायघाट तक की मुख्य सड़क अशोक राजपथ पर त्योहार को लेकर बड़ी भीड़ के कारण हर समय जाम लग रहा है. कई जगहों पर स्थानीय नागरिक वाहनों को नियंत्रित करते देखे जा रहे हैं. ट्रैफिक जाम से लोग हलकान हैं. यहीं हाल बोरिंग रोड का है. यहां भी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. जाम के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

फ्लाइओवर पर चढ़ने वाली सीढ़ी होगी बंद

फ्लाइओवर पर चढ़ने के बनी सीढ़ियों के पास ऑटो लगा कर सवारी को बैठाने और उतारने की वजह से हर दिन जाम लग रहा है. इस समस्या को देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख कर इन सभी सीढ़ियों के पास लोहे का गेट लगा कर उन्हें बंद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर बने फ्लाइओवर व ओवरब्रिज के पास सीढ़ी बनायी गयी हैं. राहगीर इसका गलत उपयोग कर रहे हैं. हर वक्त बीच फ्लाइओवर पर ऑटो वाले खड़े रहते हैं, जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है. उन्होंने पत्र में रूपसपुर आरओबी (बेली रोड), जीपीओ आरओबी ऊपर, गायघाट, अगमकुआं शितला माता मंदिर आरओबी और गर्दनीबाग आरओबी का जिक्र किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version