गांधी सेतु की पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन बंद, शुरू हुआ नया सुपरस्ट्रक्चर बनाने का काम
पटना. महात्मा गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम(पूर्वी ) लेन के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को काटकर नया सुपरस्ट्रक्चर बनाने के लिए 20 अगस्त से उस पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पटना. महात्मा गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम(पूर्वी ) लेन के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को काटकर नया सुपरस्ट्रक्चर बनाने के लिए 20 अगस्त से उस पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह व्यवस्था तब तक रहेगी, जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता है.
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बुधवार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है और इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पटना के डीटीओ व पटना सिटी एसडीओ को दी है. नयी व्यवस्था के तहत अब महात्मा गांधी सेतु की नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे व भारी वाहनों का परिचालन 24 घंटे होगा.
उक्त दो लेन पर पटना से हाजीपुर और हाजीपुर से पटना की ओर से परिचालन की अनुमति दी गयी है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग पर पूरी तरह रोक रहेगी. विदित हो कि 31 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद शुभारंभ किया था.
posted by ashish jha